VVIP हेलीकॉप्टर डील की JPC से जांच कराने को सरकार तैयार--VVIP chopper deal: Government agrees to JPC

VVIP हेलीकॉप्टर डील की JPC से जांच कराने को सरकार तैयार

VVIP हेलीकॉप्टर डील की JPC से जांच कराने को सरकार तैयारनई दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि वीवीआईपी हेलिकाप्टर सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने में उसे कोई परहेज़ नहीं है। वह ऐसी कोई भी जांच कराने को तैयार है जिसमें सभी को तसल्ली हो सके। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने इस महीने की 21 तारीख से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमें किसी भी मुद्दे पर चर्चा से परहेज नहीं है। लेकिन हम चाहते हैं कि सदन चले। सभी राजनीतिक दल भी यही चाहते हैं।’’

विभिन्न राजनीतिक दलों के वीवीआईपी हेलिकाप्टर सौदे में कथित रिश्वत दिये जाने की जेपीसी जांच की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ हमें ऐसे किसी जांच से परहेज नहीं है जिससे सभी को तसल्ली हो जाए। अगर सभी दल यह मांग करते हैं तो हमारा रूख हेलिकाप्टर सौदे की जेपीसी से जांच कराने के बारे में खुला है। हम जांच की रूपरेखा के बारे में सभी राजनीतिक दलों से चर्चा करेंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या संसद के बजट सत्र के दौरान लोकपाल विधेयक या महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया जा सकेगा, कमलनाथ ने कहा कि यह दोनों अत्यंत महत्वपूर्ण विधेयक है। इस पर आमसहमति नहीं है लेकिन हमारा मानना है कि कुल मिलाकर सहमति तो बन ही सकती है। ‘‘ हमारा प्रयास रहेगा कि इन्हें पारित कराया जाए।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 18:27

comments powered by Disqus