अंडमान : भोजन के लिए आदिवासियों को नचाया - Zee News हिंदी

अंडमान : भोजन के लिए आदिवासियों को नचाया

ज़ी न्यूज ब्यूरो


 

नई दिल्ली/अंडमान: अंडमान द्वीप में भोजन के कुछ टुकड़ों और कुछ सिक्कों के लिए जरावा आदिवासियों को विदेशी पर्यटकों के सामने नचाने का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने जरावा आदिवासियों के संरक्षण को लेकर निर्देश दे रखे हैं कि उनके रिहायशी इलाके तक जाने वाली सड़क पर आम लोगों को न जाने दिया जाए। उधर, गृह मंत्रालय ने जरावा अनुसूचित जनजाति के कथित उत्पीड़न के संबंध में अंडमान निकोबार द्वीप समूह के प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।

 

पर्यटकों के आगे नाचते जरावा आदिवासियों के इस सनसनीखेज वीडियो पर बवाल हो गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह मामला अंडमान द्वीप से सैर करके लौटे ब्रिटेन के एक पत्रकार ने खोला है। ब्रिटेन के एक अखबार ने यह रिपोर्ट और वीडियो जारी किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि पर्यटकों को जरावा आदिवासियों के क्षेत्र में ले जाकर उन्हें जनजाति का नाच दिखाया जाता है। वीडियो में आदिवासियों की सुरक्षा के लिए तैनात एक पुलिसवाला आदिवासी महिलाओं से कह रहा है कि अगर वे विदेशी टूरिस्टों के सामने नाचेंगी, तो वह खाना देंगे।

 

रिपोर्ट में बताया गया है कि आदिवासी इलाके में घूमने के लिए जाने वाले टूरिस्ट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की तरह आदिवासियों के लिए सड़क के किनारे केले और बिस्कुट के टुकड़े फेंकते हैं। जरावा आदिवासी भारत में अंडमान द्वीप पर ही पाए जाते हैं। अब इनकी संख्या 400 के करीब बची है।

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 18:26

comments powered by Disqus