Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 21:04

मुम्बई : मुम्बई पुलिस ने यहां अल्टामाउंट रोड पर आरआईएल अध्यक्ष मुकेश अंबानी के विशाल घर ‘एंटिलिया’ में पुलिस चौकी बनाने के उनके दफ्तर के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।
आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने फरवरी में कथित रूप से पत्र भेजकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने तथा उस राज्य में भारी निवेश करने को लेकर उन्हें तथा उनके निवास एंटिलिया को भारी नुकसान पहुंचाने की धमकी थी। उसके बाद यह प्रस्ताव आया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन ।।) निसार तंबोली ने कहा, ‘हमें मुकेश अंबानी से पत्र मिला है। और हम उस पर विचार कर रहे हैं। हालांकि कुछ औपचारिकताएं पूरी की जानी होगी और इस मुद्दे पर गौर कर रहे हैं।’
बीएमसी सू़त्रों ने बताया कि पुलिस प्रमुख ने एंटिलिया में थाने के वास्ते अनुमति के लिए पत्र लिखा है।
पुलिस के अनुसार प्रस्तावित चौकी केवल अंबानी के घर के लिए नहीं होगी बल्कि अल्टामाउंट रोड समेत पूरे इलाके के लिए होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 21:04