Last Updated: Sunday, August 5, 2012, 12:51

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को होने जा रहे चुनाव में संप्रग उम्मीदवार हामिद अंसारी की जीत सुनिश्चित दिख रही है और विपक्षी गठबंधन राजग अपने प्रत्याशी जसवंत सिंह के लिए कम से कम इतने मत जुटाने के प्रयास में है कि हार में भी उसका सम्मान बना रहे।
अंसारी के चुनाव प्रबंधकों को उम्मीद है कि वह भारी अंतर से जसवंत पर जीत दर्ज करेंगे। वह अगर विजयी होते हैं तो डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बाद लगातार दूसरी बार उपराष्ट्रपति बनने वाले वह दूसरे व्यक्ति होंगे। संप्रग उम्मीदवार को राजग के उम्मीदवार पर स्पष्ट और बड़ी बढ़त हासिल है। अंसारी को संप्रग घटक के दलों के अलावा बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, द्रमुक, माकपा और फारवर्ड ब्लाक समर्थन देने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं।
सरकार में शामिल तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि अभी तक फैसला नहीं किया है। उसने कहा है कि चुनाव से एक दिन पहले, यानी छह अगस्त को वह अंतिम निर्णय करेगी। लेकिन कांग्रेस को उम्मीद है कि राष्ट्रपति चुनाव की तरह अंतत: उपराष्ट्रपति चुनाव में भी वह संप्रग उम्मीदवार को समर्थन दे देगी।
दूसरी ओर भाजपा की अगुवाई वाले राजग उम्मीदवार जसवंत सिंह को इस बार विपक्षी गठबंधन के सभी घटकों का समर्थन तो मिल चुका है लेकिन अन्ना द्रमुक और बीजद ने अभी तक उन्हें समर्थन देने की औपचारिक घोषणा नहीं की है। अन्ना द्रमुक का समर्थन पाने के लिए जसवंत सिंह 6 अगस्त को चेन्नई जाकर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता से मिलने वाले हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 5, 2012, 12:51