Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 13:36

कोलकाता : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस से समर्थन मांगा है। उन्होंने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार हामिद अंसारी के लिए समर्थन का आग्रह किया। लेकिन बनर्जी ने इस बारे में कोई वचन नहीं दिया।
तृणमूल सांसद कुणाल घोष ने कहा, `जी हां, प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी को फोन किया था और उनसे संप्रग के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार हामिद अंसारी को समर्थन देने का आग्रह किया था। लेकिन ममता दीदी ने प्रधानमंत्री को कहा है कि वह दो-तीन दिनों के भीतर अपनी पार्टी का रुख साफ करेंगी।`
ज्ञात हो कि संप्रग ने शनिवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए अंसारी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने संप्रग की इस पसंद से सहमति नहीं जताई। इसके कुछ ही घंटों बाद भाजपा द्वारा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतराने की घोषण किए जाने के बाद अंसारी के सर्वसम्मति से पुनर्निर्वाचन की सम्भावना समाप्त हो गई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 13:36