अकेले चुनाव लड़ना जदयू के लिए आत्मघाती: स्वामी

अकेले चुनाव लड़ना जदयू के लिए आत्मघाती: स्वामी

अकेले चुनाव लड़ना जदयू के लिए आत्मघाती: स्वामी नई दिल्ली : जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि अगर जदयू 2014 का आम चुनाव अकेले लड़ने का फैसला करती है तो यह पार्टी के लिए ‘आत्मघाती’ कदम होगा।

स्वामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर जदयू आम चुनाव अकेले लड़ने का फैसला करती है या कांग्रेस के साथ गठबंधन करती है तो यह उनके लिए आत्महत्या के समान होगा।’ वह पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए यहां थे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चुनावों के बाद अन्नाद्रमुक और तृणमूल कांग्रेस राजग को समर्थन देंगे।

बैठक में स्वामी को तीन साल के कार्यकाल के लिए पार्टी का अध्यक्ष चुना गया। इसके पहले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कई प्रस्ताव पारित किए गए। स्वामी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अक्तूबर में किसी भी समय चुनाव कराए जा सकते हैं और उनकी पार्टी इसके लिए तैयारी कर रही है।

भाजपा नीत राजग के लिए समर्थन जुटाते हुए स्वामी ने कहा कि देश में आतंकवादी घटनाओं और विभिन्न घोटालों के कारण संप्रग सरकार की विश्वसनीयता समाप्त हो गयी है और यह सिर्फ समय की ही बात है कि राजग सत्ता में कब आएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमलों और पाकिस्तान के उकसावे पर सरकार को सख्ती से पेश आना चाहिए था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 17, 2013, 20:29

comments powered by Disqus