Last Updated: Friday, March 29, 2013, 17:40

नई दिल्ली : जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस साल अक्तूबर में लोकसभा चुनावों की घोषणा करनी चाहिए ताकि देश की बदहाल आर्थिक स्थिति से निपटा जा सके। एक वक्तव्य में उन्होंने दावा किया कि देश का चालू खाते का घाटा 6.5 फीसदी हो गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार आर्थिक सुधार शुरू करने के लिए नए विचारों के मामले में अब दिवालिया हो गई है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वह इस आर्थिक बदहाली को समाप्त करें और इसके बदले वह घोषणा करें कि इस साल अक्तूबर में लोकसभा चुनाव होंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 17:40