'अखबार की मदद को AICC ने निभाया फर्ज'

'अखबार की मदद को AICC ने निभाया फर्ज'

'अखबार की मदद को AICC ने निभाया फर्ज'नई दिल्ली : अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कांग्रेस ने आज जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी के लगाए आरोपों को खारिज किया और कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार को उसका सहयोग ब्याज मुक्त ऋण के तौर पर था जिससे पार्टी को कोई व्यावसायिक लाभ नहीं मिलना है।

पार्टी के प्रवक्ता और अन्य शीर्ष नेता दिन भर स्वामी के आरोपों पर बोलने से इंकार करते रहे और देर रात पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी स्थिति साफ की। कांग्रेस महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने विज्ञप्ति में कहा कि कानून का पालन करते हुए अखबार को दुरुस्त करने की प्रक्रिया की शुरूआत में मदद करने के इरादे से एसोसिएटेड जर्नल का समर्थन कर कांग्रेस ने अपना फर्ज निभाया है।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्याज मुक्त ऋण के तौर पर सहायता दी जिसके एवज में पार्टी को कोई व्यावसायिक लाभ नहीं होना है।’ जर्नादन द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस का मकसद संसदीय लोकतंत्र पर आधारित सामाजिक राष्ट्र के शांतिपूर्ण और संवैधानिक रास्तों से भारत के लोगों की भलाई और तरक्की है जिसमें अवसरों, राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकारों की समानता हो और जिसका मकसद विश्व शांति और बंधुत्व हो।

उन्होंने विज्ञप्ति में कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए यह गर्व का विषय है कि इन मकसदों और इसकी राजनीतिक गतिविधियों में सहायता के लिए उसने नेशनल हेराल्ड और अन्य अखबारों के प्रकाशक द एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की सहायता की जिसकी स्थापना 1937 में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी और जिसने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाई।’ द्विवेदी ने कहा, ‘कानून के मुताबिक अखबार को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया में मदद कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपना फर्ज निभाया।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 23:17

comments powered by Disqus