Last Updated: Friday, February 15, 2013, 18:49
इलाहाबाद : बसंत पंचमी के अंतिम शाही स्नान के साथ ही आज अखाड़ों के शिविरों पर लहराती धर्म ध्वजा ढीली कर अखाड़ों ने विधिवत इलाहाबाद कुंभ पूर्ण होने की घोषणा की।
अखाड़ों की परंपरा के अनुसार आज इलाहाबाद कुंभ मेले का अंतिम शाही स्नान करने के बाद अखाड़ों ने अपने अपने शिविर में वापस लौटकर कुंभ की शुरूआत में स्थापित की गई धर्म ध्वजा को एक तरफ की रस्सी खोलकर ढीला कर दिया और इस तरह कुंभ मेला पूर्ण होने की रस्म अदा की।
परंपरा के अनुसार अब शाही स्नान नहीं होंगे इसलिए अखाड़ों के लिए एक तरह से कुंभ संपन्न हो गया। कुंभ की बाकी बची अवधि में केवल पर्व स्नान किए जाएंगे। बसंत पंचमी के स्नान के साथ ही अखाड़े अपने-अपने स्थानों की ओर रवाना हो जाएंगे, जबकि शिव के उपासक संन्यासी अखाड़े शिवरात्रि पर शिव की नगरी बनारस पहुंचकर शाही स्नान करेंगे।
इस बीच महानिर्वाणी अखाड़े में कल रात आग लगने की घटना पर संवेदना के रूप में तमाम अखाड़ों ने आज बिना बैंड बाजे के संगम पहुंचकर स्नान किया। बड़ा अखाड़ा उदासीन ने अपना स्नान मौन रहकर किया।
एक अन्य घटनाक्रम में गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरू स्वामी अधोक्षजानंद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा आजम खां के इस्तीफे को अस्वीकार करने का स्वागत करते हुए कहा कि दुर्घटना एक इत्तफाक थी। उन्होंने कहा कि आजम खां ने मुस्लिम होने के बावजूद हिंदुओं के इस सबसे बड़े आयोजन की व्यवस्था को पूरी तन्यमयता से अंजाम दिया, जो सामाजिक सौहार्द की मिसाल है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 15, 2013, 18:49