अखिलेश ने की गैर-कांग्रेस, गैर-भाजपा गठबंधन की पैरवी

अखिलेश ने की गैर-कांग्रेस, गैर-भाजपा गठबंधन की पैरवी

अखिलेश ने की गैर-कांग्रेस, गैर-भाजपा गठबंधन की पैरवीनई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह कहते हुए गैर-कांग्रेस और गैर-भाजपा पार्टियों के गठबंधन का सुझाव दिया कि लोग एक विकल्प की तलाश में हैं और एक ‘तीसरी ताकत’ बेहतर विकल्प हो सकती है। अखिलेश नोएडा में ‘नैसकॉम’ के मुख्यालय की आधारशिला रखे जाने के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में थे।

अखिलेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘यदि आप आसपास देखेंगे तो पाएंगे कि यह तीसरी ताकत थोड़ी-बहुत सभी राज्यों में मौजूद है, उत्तर प्रदेश में, बिहार में और हम एक वैकल्पिक ताकत बनाने के लिए हर जगह काम करेंगे।’ यह सवाल किए जाने पर कि क्या समाजवादी पार्टी अपने अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने पर विचार कर रही है, इस पर अखिलेश ने यह कहते हुए सीधा जवाब नहीं दिया कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना है।

अखिलेश ने कहा, ‘लोग एक विकल्प चाहते हैं, भले ही इसका नाम कुछ भी हो।’ मुलायम ने हाल ही में कहा था कि वह गठबंधन के लिए वाम दलों के संपर्क में हैं और समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ आना चाहिए। बहरहाल, अखिलेश ने इन बातों को खारिज किया कि वह राजनीतिक महकमों में इस अंधविश्वास की वजह से नोएडा नहीं गए कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की इस नगरी में जाने से सरकार के लिए मुसीबतें खड़ी हो जाती हैं। अखिलेश ने कहा, ‘हम समाजवादी हैं जो अंधविश्वास में यकीन नहीं रखते। मैं इमारत के उद्घाटन के लिए वहां जाऊंगा।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 7, 2013, 00:25

comments powered by Disqus