Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 10:12
नई दिल्ली : अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के समाजवादी पार्टी के फैसले पर भाजपा ने युवा नेता को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वह राज्य में नई राजनीतिक संस्कृति पेश करेंगे।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की राजनीतिक संस्कृति महज़ वोट बंटोरने के लिए जाति आधारित ध्रुवीकरण पर टिकी नहीं रहनी चाहिए, बल्कि वोट आकषिर्त करने का आधार अब से सुशासन और विकास होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, अगर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक शैली और संस्कृति इस हद तक बदलती है तभी इस युवा व्यक्ति को कुछ करने और पद्चिन्ह छोड़ने का मौका मिलेगा।
जेटली ने उम्मीद जताई कि अखिलेश देश के इस सबसे बड़े राज्य को अच्छी कानून व्यवस्था और प्रशासन देने में सफल होंगे। सपा विधायक दल की बैठक में मुलायम सिंह यादव के पुत्र एवं सांसद अखिलेश यादव को आज सर्वसम्मति से नया नेता चुना गया। वह राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 15:42