अगर जाना है तो लड़ते हुए जाएंगे: मनमोहन

अगर जाना है तो लड़ते हुए जाएंगे: मनमोहन

अगर जाना है तो लड़ते हुए जाएंगे: मनमोहनज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: गुरुवार और शुक्रवार का दिन सरकार के लिए कड़े फैसलों का दिन रहा। गुरुवार को सरकार ने डीजल की कीमत बढ़ा दी और एलपीजी गैस के सिलेंडरों पर कोटा सिस्टम लागू कर दिया। जनता के लिए यह फैसले भले ही तकलीफदेह साबित होंगे लेकिन सरकार इस बार फैसलों पर अडिग और कठोर नजर आ रही है।

इसकी बानगी इस समय देखने को मिली जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार शाम यह बयान दिया कि अगर जाना हुआ तो वह लड़ते हुए जाएंगे।

शुक्रवार को एफडीआई पर हुई बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दो टूक कहा कि कड़े फैसले लेने का वक्त आ गया है, उन्हें पता है कि इन फैसलों का कड़ा विरोध होगा लेकिन सरकार को अगर जाना भी पड़ा तो इसके लिए वह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे लड़ते हुए जाएंगे। एफडीआई से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

सिंह ने एक बयान में कहा, ‘मंत्रिमंडल ने ये फैसले अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने तथा भारत को विदेशी निवेश और अधिक आकषर्क गंतव्य बनाने के लिए किए हैं।’ बयान में मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर, विमानन, प्रसारण तथा बिजली क्षेत्रों में एफडीआई व्यवस्था को उदार बनाने के कदमों को उचित ठहराया गया है।

First Published: Friday, September 14, 2012, 22:39

comments powered by Disqus