अगला चुनाव सोनिया और राहुल के नेतृत्व में : शुक्ला

अगला चुनाव सोनिया और राहुल के नेतृत्व में : शुक्ला

कानपुर : वर्ष 2014 में होने वाला लोकसभा चुनाव राहुल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा या नहीं और अगर कांग्रेस चुनाव जीतती है तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा इस सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने आज कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं और अगला लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेगी। चुनाव के बाद अगला प्रधानमंत्री कौन होगा इसका फैसला चुनाव के बाद पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड पार्टी करेगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि केन्द्र में यूपीए सरकार को कोई खतरा नहीं है वह आराम से चल रही है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की एक बैठक में हिस्सा लेने कानपुर आये राजीव शुक्ला से बैठक से पहले एक बातचीत में जब पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी अगला लोकसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ेगी और प्रधानमंत्री कौन होगा। इसका उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया बल्कि कहा कि कांग्रेस पार्टी अगला लोकसभा चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेगी। इस समय हमारे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं जो देश को बहुत ही बेहतर ढंग से चला रहे हैं।

शुक्ला से पूछा गया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव में तो प्रदेश के गांवो गांवो में जा रहे थे अब चुनाव समाप्त होते ही कहां चले गये, इस पर उन्होंने कहा ‘राहुल कहीं नहीं गए हैं, वह अक्सर उत्तर प्रदेश आते रहते हैं और दौरे करते रहते हैं। शायद आपने राहुल के दौरो पर गौर न किया हो।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 22:49

comments powered by Disqus