Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 23:38

चंडीगढ : इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने आज यहां कहा कि तीसरे मोर्चे का गठन अनिवार्य है क्योंकि लोग घोटालों वाले संप्रग और अपने को बेहतर विकल्प साबित करने में विफल रही भाजपा से उब चुके हैं और अगला प्रधानमंत्री किसी क्षेत्रीय दल से ही होगा।
चौटाला ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऐसी परिस्थिति में जब लोग कांग्रेस को वोट नहीं देंगे और भाजपा का भी साथ नहीं देना चाहेंगे तो तीसरे मोर्चे का गठन अनिवार्य है। उन्होंने दावा किया कि अगला प्रधानमंत्री किसी क्षेत्रीय दल से ही होगा।
चौटाला ने हुड्डा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह हर मोर्चे पर विफल रही है और उसके कार्यकाल में भूमि घोटाले हुए हैं। उन्होंने हुड्डा के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच की मांग की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 23:38