अगले 5 वर्षों में सभी के लिए सस्ती बिजली:पीएम

अगले 5 वर्षों में सभी के लिए सस्ती बिजली:पीएम

अगले 5 वर्षों में सभी के लिए सस्ती बिजली:पीएमनई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार अगले पांच वर्षो में देश के सभी परिवारों को सस्ती बिजली उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने सस्ती ऊर्जा को उन प्रमुख चुनौतियों में से एक बताया, जिनका सामना आज पूरी दुनिया कर रही है।

प्रधानमंत्री ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से ऊर्जा पहुंच विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में कहा, हमारा उद्देश्य देश के सभी छह लाख गांवों को बिजली प्रदान करना है। हाल के वर्षो में एक लाख से अधिक गांवों में बिजली के कनेक्शन मुहैया कराए गए। अब केवल कुछ हजार परिवारों के पास ही बिजली नहीं है।

उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य अगले पांच वर्षो में सभी परिवारों को सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे बिजली प्रदान करना है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनियाभर में 1.3 अरब लोगों के पास बिजली नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 12:00

comments powered by Disqus