2014 का आम चुनाव होगा राहुल बनाम मोदी : बेनी प्रसाद वर्मा

अगले लोकसभा चुनाव में राहुल-मोदी में होगी टक्कर: बेनी

अगले लोकसभा चुनाव में राहुल-मोदी में होगी टक्कर: बेनीबाराबंकी : केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच होगा। वर्मा ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, वहां (केन्द्र में) या तो कांग्रेस की सरकार बनेगी ,या फिर मोदी की। आप किसको गुमराह कर रहे हैं, क्या जनता इतना भी नहीं समझती। उन्होंने यह बात पिछले दिनों सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के इस दावे के संदर्भ में कही कि यदि सपा को लोकसभा में 60 सीटें मिल गयीं तो केन्द्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी।

वर्मा ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश करती है तो वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव राहुल बनाम नरेन्द्र मोदी होगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा, यदि 2014 में राहुल गांधी हमारे उम्मीदवार होते हैं तो वह चुनाव राहुल बनाम मोदी होगा और बाकी पार्टियां कहीं नहीं बचेंगी।

कभी सपा मुखिया मुलायम के खासमखास रहे वर्मा ने दावा किया कि केवल कांग्रेस पार्टी ही समाज के सभी तबकों के हितों की चिन्ता करती है, चाहे वह मुसलमान हो या हिन्दू। उल्लेखनीय है कि वर्मा ने कल यहां एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ अखिलेश यादव सरकार सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के हस्तक्षेप के कारण ठीक से काम नहीं कर पा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश के बारे में यह कहते हुए कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया था कि वे उनके बेटे जैसे हैं और उन्हें कोई दोष नहीं देना चाहते।

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के इस दावे पर कि यदि सपा को लोकसभा की 60 सीटें मिल गयीं तो अगली सरकार तीसरे मोर्चे की बनेगी ,बेनी ने कहा था कि मुलायम प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं जो पूरा होने वाला नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 20, 2012, 19:35

comments powered by Disqus