अगले सप्ताह संसद में गूंजेगा कोल घोटाला

अगले सप्ताह संसद में गूंजेगा कोल घोटाला

नई दिल्ली : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की पिछले साल आई रिपोर्ट में सामने आए कोयला घोटाले की गूंज अगले सप्ताह संसद में फिर सुनाई दे सकती है। पिछले वर्ष इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की भाजपा की मांग के चलते संसद के मॉनसून सत्र में कामकाज नहीं हो सका था।

भाजपा ने कोयला घोटाला और काले धन के मुद्दे को अगले सप्ताह संसद में उठाने की योजना बनाई है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने आज संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि कोयला घोटाले की बात सीबीआई ने भी कही है और उच्चतम न्यायालय ने भी पूछा है कि एक ब्लॉक के लिए अधिक आवेदन आये तो किस आधार पर एक को चुना गया और अन्य को खारिज किया गया।

उन्होंने कहा कि जिस अवधि में कोयला ब्लॉक आवंटन में घोटाले की बात है उस समय कोयला मंत्रालय का प्रभार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास थे और उनके हस्ताक्षर से कोयला खदानों का आवंटन किया गया। जावड़ेकर ने कहा कि अगले सप्ताह भाजपा इस विषय को संसद में उठाएगी और साथ ही काले धन के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 19:38

comments powered by Disqus