Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 22:40
विशाखापत्तनम : रेल राज्यमंत्री कोटला सूयप्रकाश रेड्डी ने आज कहा कि अगले साल रेल किराया बढ़ सकता है क्योंकि रेलवे की खराब वित्तीय स्थिति दुरूस्त करने के लिये यह जरूरी हो गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘रेल किराया बढ़ाना जरूरी है क्योंकि रेलवे की वित्तीय स्थिति सही नहीं है। रेलवे की विकास गतिविधियों को आगे बढ़ाने तथा ग्राहकों को सुविधाएं देने के लिये यह जरूरी है।’’ विशाखापत्तनम-चेन्नई तथा विशाखापत्तनम-शिरडी सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के मौके पर उन्होंने यह बात कही।
बाद में, राजमुंदरी में संवाददाताओं से बातचीत में रेड्डी ने कहा कि अगले रेल बजट में यात्रा किराया बढ़ाने का प्रस्ताव है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 22:40