अगले साल से घर बैठे FIR : चिदंबरम - Zee News हिंदी

अगले साल से घर बैठे FIR : चिदंबरम

नई दिल्ली : लोगों को अगले साल से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना नहीं जाना पड़ेगा और किसी अपराध के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी।

 

गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने राज्यसभा को बताया कि सर्वर और नेटवर्क स्थापित हो जाने पर इस साल के अंत तक या अगले साल से ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकेगी। वह पुलिस सुधारों के संबंध में एचके दुआ, रविशंकर प्रसाद, शिवानंद तिवारी और डी. बंदोपाध्याय के पूरक सवालों का जवाब दे रहे थे। चिदंबरम ने कहा कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश से सहमत नहीं है कि किसी राज्य के पुलिस महानिदेशक का चयन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करेगी।

 

उन्होंने कहा कि डीजीपी का चयन राज्य सरकारों पर छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र डीजीपी का कार्यकाल दो साल निश्चित किए जाने के भी खिलाफ है क्योंकि इससे कैडर प्रबंधन में दिक्कतें आएगी। उन्होंने कहा कि राज्यों ने भी इस निर्देश का पालन करने मे कठिनाई का जिक्र किया है। सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी के चयन के अलावा राज्य सुरक्षा आयोग बनाने का भी निर्देश दिया। कोर्ट ने तबादला, नियुक्तियों, पदोन्नतियों जैसे मुद्दों पर फैसला करने के लिए राज्य स्तर पर पुलिस स्थापना बोर्ड गठित करने का भी सुझाव दिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 21, 2012, 14:08

comments powered by Disqus