अगस्त के पहले हफ्ते में संसद का मानसून सत्र!

अगस्त के पहले हफ्ते में संसद का मानसून सत्र!

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है । हालांकि सत्र के शुरू होने की तिथि के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन ऐसी संभावना है कि यह सत्र सात अगस्त से शुरू हो सकता है । उसी दिन उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान होना है ।

संसद के सूत्रों ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के दिन सत्र शुरू होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता जैसा कि 2007 में हुआ था जब यह चुनाव दस अगस्त को हुआ था ।

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की है । इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य मतदान करते हैं । मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति संसद सत्र की तिथियों के बारे में प्रधानमंत्री को अपनी अनुशंसा करती है । सरकार से प्रणव मुखर्जी के हटने के बाद से इस समिति के प्रमुख का पद रिक्त है । अब यह प्रधानमंत्री पर निर्भर करता है कि वह संसद सत्र की तिथि के बारे में निर्णय करने के लिए या तो इस समिति को पुनर्गठित करें या कुछ समय तक खुद इसकी अध्यक्षता करें । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 20:39

comments powered by Disqus