Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 19:35

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि 12 एडब्ल्यू-101 हेलीकाप्टरों की आपूर्ति के लिए अगस्ता वेस्टलैंड को और भुगतान रोक दिया गया है हालांकि कंपनी को काली सूची में डालने के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
एंटनी ने देवेंद्र गौड़ टी के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि अगस्ता वेस्टलैंड से स्पष्टीकरण मांगते हुए 15 फरवरी 2013 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि ठेके को रद्द करने के लिए क्यों नहीं कार्रवाई शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि ठेके के प्रवर्तन पर रोक लगा दी गयी है और कंपनी को और भुगतान रोक दिए गए हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि कंपनी को काली सूची में डालने का अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
एंटनी ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड की मूल कंपनी फिनमेकानिका के कथित गलत कायो’ के बारे में इटली में की गयी जांच पड़तालों के संबंध में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की गिरफ्तारियों की रिपोर्ट मिलने पर सीबीआई को 12 फरवरी 2013 को इस मामले की जांच करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे का ब्यौरा सीबीआई की रिपोर्ट मिलने पर प्राप्त होंगे। (एजेंसी )
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 19:35