अगस्ता वेस्टलैंड ने दो हेलीकॉटरों के लिए बोली जमा कराई

अगस्ता वेस्टलैंड ने दो हेलीकॉटरों के लिए बोली जमा कराई

अगस्ता वेस्टलैंड ने दो हेलीकॉटरों के लिए बोली जमा कराईनई दिल्ली : अतिविशष्ट हेलीकॉप्टर घोटाले के मामले में प्रतिबंधित किए जाने की आशंका के बीच एंगलो-इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड ने हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति से जुड़ी दो सैन्य निविदाओं के लिए बोली जमा कराई है। इन हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति नौसेना और तटरक्षक बल को की जानी है।

रक्षा सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि इस कंपनी ने नौसेना और तटरक्षक बल की निविदाओं को लेकर अपनी बोली जमा करा दी है। नौसेना ने 56 नेवल यूटीलिटी हेलीकॉप्टरों और तटरक्षक बल ने 14 मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्टरों के लिए निविादा दी थी।
नौसेना की निविादा के लिए बोली जमा करने वालों में अगस्ता वेस्टलैंड सहित दो कंपनियां हैं। दूसरी कंपनी यूरोकॉप्टर है जो एस565 नेवल ‘पैंथर’ हेलीकॉप्टर की आपूर्ति की पेशकश कर रही है।

नौसेना ने दोहरे इंजन वाले हेलीकॉप्टरों को हासिल करने की योजना बना रही है ताकि इन्हें चीता और चेतक हेलीकॉप्टरों के बेड़े के स्थान पर इस्तेमाल किया जा सके। तटरक्षक बल की निविदा में दो दूसरी कंपनियों ने भी बोली जमा कराई है। इनमें एक कंपनी ‘अमेरिकन सिकोरस्काई’ और दूसरी ‘यूरोपकॉप्टर’ हैं। अगस्ता वेस्टलैंड पर प्रतिबंधित होने का खतरा मंडरा रहा है। उसका नाम अतिविशिष्ट हेलीकॉप्टरों के सौदे में 362 करोड़ रुपये की रिश्वत देने मामले में आया है।

रक्षा मंत्रालय ने पहले ही इस सौदे को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू चुकी है। इस मामले में फिनमैकनिका के पूर्व सीईओ गुइसेप ओरसी और अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व सीईओ ब्रुनो स्पैगनोलिनी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मंत्रालय पहले ही सीबीआई जांच का आदेश दे चुका है और आगे की कार्रवाई से पहले जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहा है। यह हेलीकॉप्टर सौदा 3,600 करोड़ रुपये का था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 7, 2013, 14:43

comments powered by Disqus