Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 21:18
नई दिल्ली : वीवीआईपी हेलीकॉप्टर करार में कथित कमीशनखोरी के आरोप लगने से पैदा हुए विवाद के बीच आंग्ल-इतालवी कंपनी अगस्तावेस्टलैंड ने रक्षा मंत्रालय के सवालों के जवाब में किसी तरह की अनियमितता से इंकार किया ।
इस महीने की शुरुआत में मंत्रालय ने अगस्तावेस्टलैंड से कहा था कि वह ट्यूनीशिया और भारत स्थित आईडीएस इंफोटेक और एयरोमैट्रिक्स के साथ अपने लेन-देन का ब्योरा मुहैया कराए । अगस्टावेस्टलैंड ने इन दोनों कंपनियों से अपने रिश्तों के बारे में रक्षा मंत्रालय को जानकारी दी ।
मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अगस्तावेस्टलैंड ने किसी तरह की अनियमितता से इंकार किया ।
कंपनी ने अपने जवाब के साथ कुछ दस्तावेज भी लगाए हैं ताकि मंत्रालय उनका अध्ययन करे । कंपनी का दावा है कि उसने किसी भी तरीके से समझौते के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं किया ।
पिछले हफ्ते रक्षा मंत्रालय ने अगस्तावेस्टलैंड को आईडीएस इंफोटेक और एयरोमैट्रिक्स के साथ अपने संबंधों के बारे में बताने के लिए और वक्त दिया था । अगस्तावेस्टलैंड ने ही मंत्रालय से और मोहलत देने की मांग की थी ।
सूत्रों ने यह भी कहा कि आगे की कोई कार्रवाई करने से पहले मंत्रालय अगस्तावेस्टलैंड की ओर से दिए गए जवाब का अध्ययन करेगा । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 21:18