Last Updated: Monday, July 23, 2012, 21:51
नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में अपने पिता के पक्ष में प्रचार करने वाली अगाथा संगमा ने आज केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की। राकांपा सूत्रों ने बताया कि अगाथा ने पार्टी नेताओं की बैठक से पहले पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की और सरकार से इस्तीफा देने की अपनी इच्छा का इजहार किया।
पार्टी गलियारे में चर्चा थी कि अगाथा परेशानी का सामना कर सकती हैं क्योंकि राकांपा नेतृत्व को छत्तीसगढ़ और ओडिशा में पार्टी इकाइयों से उनके खिलाफ शिकायत मिल रही थीं कि उन्होंने अपने पिता के लिए प्रचार किया। जहां राकांपा ने संप्रग प्रत्याशी प्रणव मुखर्जी का समर्थन किया था, वहीं संगमा शीर्ष पद के लिए भाजपा समर्थित विपक्षी उम्मीदवार थे।
ऐसी खबरें थीं कि अगाथा का मुद्दा राकांपा की बैठक में उठने की संभावना है। अगाथा तूरा से लोकसभा सदस्य हैं। इस सीट का उनके पिता ने कई बार प्रतिनिधित्व किया है। राकांपा के संस्थापक सदस्यों में से एक संगमा ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। संगमा की ओर से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के तुरंत बाद पवार ने साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के फैसले के खिलाफ जाने का सवाल नहीं है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का समर्थन मांगने के लिए अगाथा कथित तौर पर अपने पिता के साथ ओडिशा गई थीं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के आदिवासी नेताओं के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। पार्टी के एक नेता ने हालांकि अगाथा की पेशकश को अलग मोड़ देने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि अगाथा ने पवार से कहा कि वह पार्टी लाइन का पालन करना चाहेंगी जिसके तहत पार्टी के साथ कांग्रेस के बर्ताव के विरोध में पार्टी अध्यक्ष और प्रफुल्ल पटेल ने संप्रग सरकार से अलग होकर बाहर से उसे बाहर से समर्थन देने की बात कही थी। राकांपा सूत्रों ने कहा कि पवार निवर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा पटिल के सम्मान में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में आज रात दिए जाने वाले भोज में हिस्सा नहीं लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 23, 2012, 21:51