अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण - Zee News हिंदी

अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण

बालेश्वर (भुवनेश्वर): भारत ने गुरुवार को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम और 700 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली अपनी अग्नि-1 मिसाइल का सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तौर पर ओड़िशा तट के व्हीलर द्वीप से सफल परीक्षण किया ।

 

रक्षा सूत्रों ने बताया ‘देश में विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली ठोस प्रणोदक से संचालित एकल चरण मिसाइल को गुरुवार सुबह करीब नौ बजकर 25 मिनट पर एकीकृत परीक्षण स्थल के प्रक्षेपण पैड-4 से एक मोबाइल लॉंचर के जरिए दागा गया ।’

 

परीक्षण को सफल करार देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसने मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया । (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 1, 2011, 11:02

comments powered by Disqus