अग्नि-5 का परीक्षण इसी पखवाड़े: DRDO - Zee News हिंदी

अग्नि-5 का परीक्षण इसी पखवाड़े: DRDO

नई दिल्ली : भारत एक पखवाड़े के भीतर अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र (आईसीबीएम) अग्नि-5 का परीक्षण करेगा। अग्नि-5 की मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर है।

 

रक्षा एक्सपो में एक संवाददाता सम्मेलन में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख वी.के. सारस्वत ने कहा कि अग्नि-5 का परक्षीण अप्रैल के मध्य में किया जाएगा। अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

 

सारस्वत ने कहा कि अग्नि-5 अमेरिकी अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र से मिलता-जुलता होगा। भारत ने पिछले साल नवम्बर में 3,500 दूरी तक मार करने की क्षमता वाले अग्नि-4 प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 31, 2012, 22:06

comments powered by Disqus