अग्नि-5 मिसाइल के दो और परीक्षण की योजना

अग्नि-5 मिसाइल के दो और परीक्षण की योजना

नई दिल्ली : अपनी लंबी दूरी की मारक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से भारत पांच हजार किलोमीटर दूर तक मार करने में सक्षम अग्नि-5 बैलेस्टिक मिसाइल का इस वर्ष दो और परीक्षण की योजना बना रहा है। इन परीक्षणों के बाद यह मिसाइल सेना में शामिल किये जाने योग्य हो जायेगी ।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रवक्ता रवि गुप्ता ने यहां कहा, ‘हम अग्नि-5 के दो और परीक्षण की योजना बना रहे हैं और ये इस साल किये जा सकते हैं। इन परीक्षणों के बाद यह मिसाइल सेना में शामिल किये जाने योग्य हो जायेगी।’ उल्लेखनीय है कि पिछले साल अप्रैल महीने में अग्नि-5 मिसाइल के परीक्षण के बाद भारत उन देशों के क्लब में शामिल हो गया था जिनके पास यह क्षमता है। इन देशों में अमेरिका, रूस और चीन शामिल हैं।

भारत अपनी इस सबसे शक्तिशाली मिसाइल को कई आयुधों से लैस करने की भी योजना बना रहा है। डीआरडीओ के प्रमुख डॉ. वीके सारस्वत ने हाल ही में कहा था, ‘हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। हमें इसे विकसित करने में समय लगेगा लेकिन हमारा काम जारी है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 5, 2013, 23:09

comments powered by Disqus