Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 14:23
नई दिल्ली : तमिलनाडु के शिवकाशी में कल एक आतिशबाजी कारखाने में लगी आग में 38 लोगों के मारे जाने और 49 लोगों के घायल होने पर शोक व्यक्त करते हुए संसद के दोनों सदनों ने आज हादसे के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी।
सुबह कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा में अध्यक्ष मीरा कुमार ने तथा राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी ने अग्निकांड का जिक्र करते हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया। घटना में एक निजी आतिशबाजी कारखाने में आग लग जाने से 38 लोगों की मौत हो गयी और 49 अन्य घायल हो गए।
सदस्यों ने इसके बाद कुछ पल के लिए मौन रखकर दुर्घटना के शिकार लोगों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 14:23