Last Updated: Saturday, November 19, 2011, 17:36
नई दिल्ली: टीम अन्ना में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने कहा कि वह टीम अन्ना में शामिल होना चाहते हैं और इसमें किसी तरह के अहंकार को आड़े नहीं आने देंगे।
एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में अग्निवेश ने कहा, ‘मैं चाहता था कि अन्ना हजारे अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठें, लेकिन मैं यह नहीं चाहता था कि वह आमरण अनशन पर जाएं।’ चैनल की विज्ञिप्त के अनुसार, उन्होंने कहा कि अगर टीम अन्ना राजी हो तब वह टीम अन्ना में शामिन होने को तैयार हैं। रामलीला मैदान में हजारे के अनशन के दौरान टीम अन्ना के साथ मतभेद के बारे में अग्निवेश ने कहा कि आप इसे मतभेद कह सकते हैं जो लोकतंत्र के लिए आवश्यक है।
उन्होंने कहा, ‘आप जूस और मलाई खाते रहे और एक 74 वर्ष का व्यक्ति अनशन पर बैठा रहे। यह चढ़ जा बेटा सूली पर भला करेगा राम, जैसी बात होगी।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 19, 2011, 23:06