Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 16:56
नई दिल्ली : दिल्ली की अदालत ने चैक बाउंस के एक मामले में उपस्थित होने में बार बार नाकाम रहने पर कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरूददीन के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया।
मेट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट विक्रांत वैद्य ने पूर्व क्रिकेट कप्तान के खिलाफ एक मार्च के लिए वारंट जारी किया। न्यायाधीश ने अजहर के वकील की इस दलील को खारिज कर दिया कि पूर्व क्रिकेटर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचार में व्यस्त हैं। न्यायाधीश ने पिछली सुनवाई को अजहर के वकील से कहा था कि उनके मुवक्किल शनिवार को सुनवाई में उपस्थित हों।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 22:26