Last Updated: Saturday, November 19, 2011, 06:20
नई दिल्ली: अपनी पार्टी के नेता और सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन के बचाव में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आ गए है। मैच फिक्सिंग के ताजा प्रकरण में उन्होंने विनोद कांबली के आरोप को खारिज करते हुए अजहरूद्दीन को भारतीय क्रिकेट टीम का एक महान कप्तान बताया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के 1996 सेमीफाइनल मैच को फिक्स करने के आरोप को अब कांग्रेस ने भी खारिज कर दिया है। शनिवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने टि्वट किया कि अजहर महान कप्तान हैं। उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि अजहरूद्दीन कप्तन के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी है।
दिग्विजय सिंह ने अजहर का बचाव करते हुए कहा कि विनोद कांबली के आरोप एकतरफा और बेबुनियाद है। कांबली ने 15 साल तक इसका इंतजार क्यों किया। शुक्रवार को अजहरूद्दीन भी कांबली के बयान को बकवास करार दे चुके है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने बयान दिया था कि उन्हें शक है कि 1996 वर्ल्डकप सेमीफाइनल का मैच फिक्स था। कांबली के मुताबिक टीम को पहले बल्लेबाजी करनी थी लेकिन बाद में चौंकाने वाले फैसले के तहत कप्तान-कोच ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में एक बार फिक्सिंग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 19, 2011, 11:50