अजित सिंह ने मंत्रालय का प्रभार संभाला - Zee News हिंदी

अजित सिंह ने मंत्रालय का प्रभार संभाला

नई दिल्ली : राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह ने सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार संभालते हुए कहा कि यह एक संवेदनशील मंत्रालय है।

 

सिंह ने राजीव गांधी भवन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। उनके एक सहयोगी ने कहा, ‘मंत्री को लगता है कि उन्हें विषयों को समझने में कुछ दिन लगेंगे और वह इनका अध्ययन करने से पहले इन संवेदनशील विषयों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते।’ 72 वर्षीय अजित सिंह को ऐसे वक्त में मंत्रालय की कमान सौंपी गई है जब उड्डयन उद्योग उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है और कई बड़ी एयरलाइन्स घाटे का सामना कर रहीं हैं।

 

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया की वित्तीय हालत भी सिंह के लिए चुनौती होगी। इससे पहले प्रवासी मामलों के मंत्री वायलार रवि नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अतिरिक्त कामकाज देख रहे थे।

 

रालोद अध्यक्ष की सरकार में ताजपोशी से सरकार आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खासतौर पर पश्चिमी उत्तरप्रदेश में जाट बहुल क्षेत्र में प्रभाव पड़ने की उम्मीद कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 09:07

comments powered by Disqus