Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 18:21

पटना : बिहार में सत्तारुढ़ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से अहमद पटेल की मुलाकात में राजग के सबसे बड़े घटक (जदयू) के साथ कांग्रेस द्वारा संपर्क साधने की खबरों के बीच जदयू के नेताओं ने आज कहा कि इन सब चीजों का छिपा हुआ अर्थ लगाने की दरकार नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल और शरद यादव की मुलाकात के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टिप्पणी करने से मना कर दिया, जबकि जदयू के मंत्रियों और नेताओं ने कहा कि इस मुलाकात में छिपा हुआ कोई अर्थ लगाने की दरकार नहीं है।
विधानसभा में भोजनावकाश के बाद के सत्र की बैठक की समाप्ति के बाद संवाददाताओं ने जब दोनों राष्ट्रीय नेताओं के बीच मुलाकात के बारे में मुख्यमंत्री से पूछा तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा का बाजार गर्म है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी।
राजनीतिक कयास को कल फिर बल मिला जब मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि भविष्य के बारे में ‘न हम जानते हैं, न आप जानते हैं।’ इसे लेकर राजग में दरार को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। नई दिल्ली में 17 मार्च को जदयू की अधिकार रैली के बाद फिर मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से मुलाकात, विशेष राज्य का दर्जा के लिए मानकों में बदलाव के संकेत पर नीतीश द्वारा केंद्र की तारीफ के कारण राजनीतिक चर्चा की पृष्ठभूमि तैयार हुई है। इस बीच संप्रग 2 के एक बड़े घटक द्रमुक ने कल अपना समर्थन केंद्र सरकार से वापस ले लिया।
लोकसभा में 18 सदस्यों वाली द्रमुक ने अपना समर्थन वापस लेने की घोषणा की है। जदयू के 20 सांसद हैं। हाल के घटनाक्रमों को लेकर राजनीतिक कयास में जदयू को संप्रग 2 के संभावित सहयोगी के रूप में देखा जा रहा है। नीतीश सरकार में वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस बात से इनकार किया कि कांग्रेस और जदयू के बीच कोई राजनीतिक खिचड़ी पक रही है।
जल संसाधन मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस से नजदीकी कहां दिख रही है? जदयू के एक अन्य वरिष्ठ मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी बिहार में जदयू और भाजपा के बीच संबंधों में किसी भी प्रकार के दरार से इनकार किया। बहरहाल, कयासों के बीच बिहार कांग्रेस के बड़े नेता इन दिनों पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के लिए नई दिल्ली में हैं।
विधानसभा में कांग्रेस के नेता सदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर, कांग्रेस के बिहार मामलों के प्रभारी सांसद संजय निरुपम और गुलचैन सिंह चाड़क अभी दिल्ली में हैं। इस संबंध में संपर्क किये जाने पर सदानंद सिंह ने जदयू के साथ वार्ता से साफ इनकार किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 18:16