Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 15:13
अटारी (पंजाब) : पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत के 67वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई और फलों की पेशकश की। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक एम.एफ. फारुकी अटारी-वाघा सीमा स्थित नियंत्रण रेखा (एलोओसी) पर गए और पाकिस्तान में अपने समकक्ष विंग कमांडर अदनान शेख को फल, मिठाई और पौधा दिया।
संक्षिप्त अनौपचारिक कार्यक्रम के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को बधाई दी। बीते सप्ताह पाकिस्तानी सैनिकों के जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर में घुसपैठ के बाद पांच भारतीय जवानों की हत्या करने की घटना पर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को बीएसएफ को मिठाई की पेशकश की थी।
अटारी-वाघा सीमा के नजदीक हाल के कुछ वर्षो में सामाजिक संगठनों द्वारा मध्यरात्रि में किए जाने वाले जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम को जवानों की हत्या के बाद स्थगित कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 15, 2013, 15:13