अडवाणी सच्चे और ईमानदार नेता : मुलायम

अडवाणी सच्चे और ईमानदार नेता : मुलायम

अडवाणी सच्चे और ईमानदार नेता : मुलायमवाराणसी : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तारीफ करते हुए कहा है कि जो सच्चा और ईमानदार है, उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए।

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने वाराणसी में रविवार को उत्तरप्रदेश सांस्कृतिक, सामाजिक संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘जब मैं आडवाणी जी के बारे में कह रहा हूं कि वे सच्चे आदमी हैं, ईमानदार हैं, देश के विभाजन के समय उन्होंने बहुत कष्ट झेला है और संघषर्पूर्ण जीवन व्यतीत किया है तो लोग बिगड़ जाते हैं। लेकिन चाहे अपनी पार्टी का हो अथवा विपक्ष का यदि कोई आदमी अच्छा है तो वह तारीफ का पात्र है।’

साथ ही उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन से इंकार करते हुए कहा, ‘मैं भाजपा की नीतियों से सहमत नहीं हूं। अगर सभी पार्टियां भाजपा का साथ भी देती हैं तो मुलायम सिंह उसमें नहीं होंगे। हमारी नीतियां कभी भी भाजपा से मेल नहीं खातीं।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं आडवाणी जी के खिलाफ तब तक कुछ नहीं कहूंगा जब तक वह कुछ गलत नहीं करते।’
मुलायम सिंह ने नेहरू के बारे में कहा कि वह एक बड़े बाप के बेटे थे और उन्हें कोई भी कमी नहीं थी। लेकिन उन्होंने बहुत कष्ट सहे और राजनीति में उतरकर देश की सेवा की। यही वजह है कि देश की जनता ने उन्हें इतना मान-सम्मान दिया।

सपा सुप्रीमो ने लचर विदेश नीति पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लेने के साथ उसे देश में बढ़ रही मंहगाई के लिये भ्रष्टाचार और लूट-खसोट को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार की कमजोर विदेश नीति का ही नतीजा है कि आज दुनिया का कोई देश भारत के साथ नहीं है। यहां तक कि चीन के साथ युद्ध में भी श्रीलंका सरीखे पड़ोसी देश हमारे साथ थे लेकिन आज श्रीलंका ने भी साथ छोड़ दिया है।

मुलायम ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुये कहा कि गेहूं से गोदाम भरे पड़े हैं, चूहे खा रहे हैं। चीनी रखने की जगह नहीं लेकिन गरीबों की पहुंच से गेहूं एवं चीनी बाहर होती जा रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि उच्च स्तर पर लूट-खसोट मची हुई है।

उन्होंने नेताओं को नसीहत देते हुये कहा कि मीडिया में छपी अपनी आलोचनाओं का उन्हें बुरा नहीं मानना चाहिये बल्कि वे गलत हैं तो उसमें सुधार लाना चाहिये और यदि बेवजह उनकी आलोचना हो रही है तो उसकी अनदेखी करनी चाहिये।

सपा नेता आजम खान ने कहा कि भाजपा की सेवा के बदले में आडवाणी को ‘कुछ नहीं’ मिला। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 7, 2013, 21:38

comments powered by Disqus