Last Updated: Friday, July 12, 2013, 17:54

जयपुर : बाबा रामदेव का कहना है कि भारत में जिन कम्पनियों में एफडीआई को मंजूरी दी गई है, उनमें निवेश करने वाले लोगों के नाम सामने लाने के लिए जल्दी ही अदालत में जनहित याचिका दायर करेंगे।
बाबा रामदेव ने आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जिन कम्पनियों में एफडीआई को मंजूरी दी गई है उन कम्पनियों ने काला धन निवेश नहीं होने सम्बधी शपथ पत्र दिया है। जब कम्पनियों में काला धन निवेश नहीं किया गया है तो निवेशकर्ताओं के नाम जाहिर करने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन कंपनियों में निवेश करने वालों के नाम सामने लाने के लिए वह जल्दी ही जनहित याचिका दायर करेंगे, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह याचिका कब और कहां दाखिल की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल ने युवाओं को घोखा दिया है और उनके साथ भेदभाव किया है, समय आ गया है कि युवाओं को शिक्षा समेत अन्य क्षेत्र में वरीयता के साथ ही योग्यतानुसार रोजगार दिया जाये।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करते हुए रामदेव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बने, भाजपा अपने एजेंडे में भ्रष्टाचार को समाप्त करने, कालाधन वापस लाने का वादा करे तथा निष्कलंक उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे तो हमारा संगठन चुनाव में भाजपा को समर्थन देने पर विचार कर सकता है।
बाबा रामदेव ने उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जातिगत रैलियां करने पर रोक सम्बधी निर्णय से उत्तर प्रदेश में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा, राजनैतिक पार्टियों के बारे में कुछ दिनों के भीतर आये दो निर्णयों से अपराधों पर लगाम लगेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 12, 2013, 17:54