अध्यादेश मुद्दे पर भाजपा ने मांगा PM से इस्तीफा

अध्यादेश मुद्दे पर भाजपा ने मांगा PM से इस्तीफा

अध्यादेश मुद्दे पर भाजपा ने मांगा PM से इस्तीफानई दिल्ली : भाजपा ने दोषसिद्ध सांसदों और विधायकों पर अध्यादेश की राहुल गांधी द्वारा निंदा किये जाने के मद्देनजर आज मांग की कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्वदेश वापस लौटकर तत्काल त्यागपत्र दे दें।

भाजपा ने राहुल पर आरोप लगाया कि उन्होंने अध्यादेश पर हमला बोलते हुए ‘सभ्यता की सीमा लांघ’ दी और कहा कि उनके ‘हस्तक्षेप की योजना राष्ट्रपति को असहज स्थिति में डालने के लिए बनायी गई।’ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘यदि प्रधानमंत्री अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने का अनुरोध स्वीकार करते हैं तो उन्हें दिल्ली उतरते ही अपना त्याग पत्र देने के लिए राष्ट्रपति भवन जाना चाहिए।’ भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से उनका त्यागपत्र कई बार सही ही मांगा है लेकिन आज वह सिंह से अपील करते हैं कि वह अपने अंतरात्मा की आवाज सुनें और पद छोड़ दें।

प्रसाद ने कहा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह छोड़िये। आपमें कुछ जमीर बची है या नहीं? क्योंकि यह मुद्दा डॉ. मनमोहन सिंह का मुद्दा नहीं बल्कि यह देश के प्रधानमंत्री पद की गरिमा का है।’ उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की कई बार आलोचना की गई ‘लेकिन इससे पहले उनका इस तरह से कभी अपमान नहीं किया गया।’

उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा विदेश सचिव एपी वेंकटेश्वरन को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाने का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘यदि एक स्वाभिमानी विदेश सचिव की अंतरात्मा जाग सकती है, देखते हैं कि क्या प्रधानमंत्री की अंतरात्मा भी जागती है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 22:45

comments powered by Disqus