अध्यादेश लाने के लिए जिम्मेदार लोग इस्तीफा दें : जेटली

अध्यादेश लाने के लिए जिम्मेदार लोग इस्तीफा दें : जेटली

अध्यादेश लाने के लिए जिम्मेदार लोग इस्तीफा दें : जेटलीनई दिल्ली : दोषी सांसदों और विधायकों को बचाने के लिए लाए गए अध्यादेश को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गलत बताए जाने के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि सरकार में इस कदम के लिए जिम्मेदार लोगों को त्यागपत्र दे देना चाहिए ।

जेटली ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि कांग्रेस को बहुत देर से इस बात का एहसास हुआ है कि बकवास क्या है और यदि कांग्रेस पार्टी वास्तव में इस पर विश्वास करती है कि यह अध्यदेश बकवास है तो, वे लोग जिन्होंने एक महीने के भीतर दो बार देश के सामने इस बकवास को पेश किया है, यह सुशासन का प्रश्न है। क्या वे लोग सत्ता में बने रहेंगे या फिर वे हटेंगे ?

जेटली कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा है कि अध्यादेश को ‘फाड़कर फेंक देना चाहिए ।’ इस संदर्भ में नेहरू-गांधी परिवार पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि यदि वे लोग इस्तीफा नहीं देते हैं तो, इसका तात्पर्य यही होगा कि यह सब दिखावा है और यह स्थापित करने का प्रयास है कि सरकार गलतियां करती है, बाकि दुनिया गलती करती है लेकिन कांग्रेस का प्रथम परिवार गलतियां नहीं करता । (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 17:13

comments powered by Disqus