अध्यादेश विवाद : प्रधानमंत्री ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

अध्यादेश विवाद : प्रधानमंत्री ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज यहां राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की और समझा जाता है कि उन्होंने दागी सांसदों, विधायकों से संबंधित विवादास्पद अध्यादेश के मुद्दे पर उन्हें जानकारी दी।

अध्यादेश के खिलाफ राहुल गांधी की सार्वजनिक तौर पर की गई कड़ी टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री कल रात ही अमेरिका की यात्रा से लौटे हैं। इस अध्यादेश को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजा गया था और यह अध्यादेश इस समय राष्ट्रपति के पास है। उन्होंने इस पर हस्ताक्षर नहीं किया था क्योंकि ऐसा समझा जाता है कि राष्ट्रपति को इस अध्यादेश को लेकर कुछ आपत्तियां हैं।

प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति से हुई इस मुलाकात के पहले प्रधानमंत्री की सुबह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी और फिर कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रणब मुखर्जी से हुई इस मुलाकात के दौरान उन्हें अपनी अमेरिका यात्रा के बारे में जानकारी दी। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से वार्ता हुई थी। सिंह ने राष्ट्रपति को उनकी बेल्जियम और तुर्की यात्रा के लिए भी शुभकामनाएं दी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 2, 2013, 15:24

comments powered by Disqus