अनचाहे कॉल्स से सिब्बल भी हुए परेशान

अनचाहे कॉल्स से सिब्बल भी हुए परेशान

नई दिल्ली : अनचाही कॉल्स और संदेशों से सिर्फ आम लोग ही परेशान नहीं हैं, बल्कि दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल भी इससे आजिज आ चुके हैं। सिब्बल ने कहा कि वह खुद इस तरह के अनचाहे संदेशों आदि से परेशान हैं और उन्होंने इस बारे में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से बातचीत की है।

सिब्बल ने आज यहां वैश्विक स्तर के साइबर सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि ट्राई इस मुद्दे को देख रहा है। मुझे खुद काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हर दो मिनट में मुझे इस तरह का कोई एसएमएस मिलता है। सिब्बल ने कहा कि लोग इस तरह के एसएमएस भेजने के लिए अंतरराष्ट्रीय सर्वर का इस्तेमाल करते हैं। पर अब उसे भी रोक दिया गया है। मैंने ट्राई के चेयरमैन से मुलाकात की थी। उन्होंने आश्वस्त किया है कि अब ऐसा नहीं होगा।

इस बीच, एक अन्य कार्यक्रम में ट्राई के चेयरमैन राहुल खुल्लर ने अनचाही कॉल्स पर एक सवाल के जवाब में कहा कि आप 5 नवंबर तक इस बारे में कुछ देखेंगे। ट्राई ने हाल में अनचाही कॉल्स और संदेशों पर परिचर्चा पत्र निकाला है जिससे अंशधारकों से विचार मांगे गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 16:10

comments powered by Disqus