Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 19:09

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर अनशन कर रहे टीम अन्ना के सदस्यों को बुधवार को एक पत्र भेजकर कहा है कि वे उनकी देखरेख कर रहे चिकित्सकों की सलाह मानें।
दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर अनशन कर रहे टीम अन्ना के सदस्यों को बुधवार को एक पत्र भेजकर किए गए वादे के अनुसार चिकित्सकों की सलाह मानने एवं जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती होने के लिए राजी होने की अपील की।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे व अरविंद केजरीवाल सहित टीम अन्ना के कई सदस्य भ्रष्टाचार निवारक जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं।
पुलिस ने अपने पत्र में 25 जुलाई से अनशन पर बैठे केजरीवाल, गोपाल राय एवं मनीष सिसौदिया की गिरती हालत का हवाला दिया है। अन्ना रविवार से अनशन पर बैठे हैं। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि "टीम अन्ना को अपनी देखरेख कर रहे चिकित्सकों की सलाह माननी चाहिए। टीम अन्ना ने अनशन शुरू करने से पहले दिल्ली पुलिस को भरोसा दिलाया था कि वे चिकित्सकों की सलाह मानेंगे और जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती भी होंगे।
ज्ञात हो कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे व अरविंद केजरीवाल सहित टीम अन्ना के कई सदस्य भ्रष्टाचार निवारक जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं।
गौर हो कि टीम अन्ना के अनशन का आज आठवां दिन और अन्ना के अनशन का चौथा दिन है। इस बीच, दिल्ली पुलिस हालात की समीक्षा करने में जुट गई है। अरविंद केजरीवाल की सेहत बिगड़ गई है। टीम अन्ना के सदस्यों का चेकअप करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि शुगर लेवल सामान्य है।
उधर, सरकार और टीम अन्ना के बीच टकराव अभी तक कायम है। कांग्रेस ने कहा कि भगवान टीम अन्ना को सद्बुद्धि दे। इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आत्महत्या की कोशिश नहीं की है, बलिदान की चेष्टा है।
केजरीवाल ने कहा कि 15 भ्रष्ट मंत्रियों को जेल में डाल दिया जाए तो अनशन तोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि देश के सैकड़ों किसान, मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर हैं। यदि उनके साथ जोर जबरदस्ती की गई तो उसका विरोध करेंगे। दिल्ली पुलिस हमें जबरदस्ती खाना नहीं खिला पाएगी। जबरदस्ती करने पर सारी नलियां उखाड़ कर फेंक देंगे।
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 19:09