अनसुलझे मतभेदों से बाहर हुई जेडीयू : येचुरी-JD-U grew out of unresolved differences: Yechury

अनसुलझे मतभेदों से बाहर हुई जेडीयू : येचुरी

अनसुलझे मतभेदों से बाहर हुई जेडीयू : येचुरीनई दिल्ली : नीतीश कुमार सरकार के बिहार में विश्वास मत प्राप्त करने के साथ ही माकपा ने कहा कि जदयू ने राजग से बाहर होने का निर्णय भाजपा के साथ ना सुलझने वाले मतभेदों के चलते किया।

माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि संघ की राजनीतिक शाखा के रूप में कार्य करते हुए भाजपा ने अपने सामाजिक समर्थकों को मजबूती प्रदान करने के वास्ते नरेंद्र मोदी को पेश किया जिसका तात्पर्य है कि वह कट्टर हिंदुत्व के एजेंडे को आक्रामक रूप से आगे बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा इस दिशा में अपने को जितना मजबूती प्रदान करने का प्रयास करेगी अगले आम चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या जुटाने के लिए दलों को साथ लाने की उसकी क्षमता उतनी कम होगी। यह समाधान ना सुलझने वाले मतभेदों से मौजूदा राजनीतिक मंथन प्रक्रिया और बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है कि लालकृष्ण आडवाणी को कि भाजपा के नरमपंथी और उदार चेहरे के रूप में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह उनकी ‘रथयात्रा’ थी जिसके परिणामस्वरूप साम्प्रदायिक हिंसा हुई और साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण को खतरनाक स्तर पर पहुंचाया जिसने भारतीय गणतंत्र के आधार को गंभीर रूप से खतरा उत्पन्न किया जिसके बाद वर्ष 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाई गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 20, 2013, 18:02

comments powered by Disqus