‘अनिश्चितकाल के लिए स्थगित नहीं होगी संसद’

‘अनिश्चितकाल के लिए स्थगित नहीं होगी संसद’

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कोयला ब्लॉक्स आवंटन को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित होने के मद्देनजर इसे अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित किए जाने संबंधी अटकलों को शुक्रवार को खारिज कर दिया।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि संसद की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का सवाल ही पैदा नहीं होता, बहुत से विधेयक लंबित हैं। संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने संबंधी अटकलें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा शुक्रवार को लगातार चौथे दिन दोनों सदनों में कामकाज नहीं होने देने को देखते हुए लगाई जा रही थी। लेकिन सरकार ने इससे इनकार किया।

संसद में शांति स्थापित करने के लिए बंसल ने भाजपा नेता सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के नेताओं से रोजाना बातचीत कर रहे हैं.. हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई नतीजा निकलेगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा कोयला ब्लॉक्स के आवंटन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रही है। अपनी मांग पर अड़ी भाजपा ने शुक्रवार को लगातार चौथे दिन संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित की। सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोयला ब्लॉक के गलत आवंटन से सरकारी खजाने को 1.85 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 21:05

comments powered by Disqus