`अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर की जनता का नहीं होगा भला`

`अनुच्छेद 370 से जम्मू-कश्मीर की जनता का नहीं होगा भला`

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को राज्य की जनता के खिलाफ साजिश करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अरूण जेटली ने कहा है कि यह भला करने से कहीं ज्यादा उनका नुकसान कर रहा है।

जेटली ने कहा, अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर राज्य की जनता का भला करने से कहीं ज्यादा नुकसान कर रहा है। यह कई तरीकों से उनकी प्रगति बाधित करता है। यह उनके खिलाफ साजिश है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता कल यहां इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘जम्मू कश्मीर पर वार्ताकारों की रिपोर्ट पर परिचर्चा’ में अपना विचार व्यक्त कर रहे थे।

जम्मू कश्मीर के प्रति पंडित नेहरू के दृष्टिकोण की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, कश्मीर के लिए पंडितजी का दृष्टिकोण भारत के लिए बहुत महंगा पड़ा। यह त्रुटिपूर्ण दृष्टिकोण था। राज्य को विशेष दर्जा देने से अलगाववादी भावना को हवा मिली। यह जम्मू कश्मीर के मुद्दे प्रति पहल में कई अन्य भयंकर भूलों में एक थी। (हाल ही में जारी वार्ताकारों की) रिपोर्ट इसी नेहरू दृष्टिकोण से ग्रस्त है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 22:25

comments powered by Disqus