'अनुज की हत्या नस्ली हमला नहीं' - Zee News हिंदी

'अनुज की हत्या नस्ली हमला नहीं'

पुणे : ब्रिटेन की पुलिस ने 26 दिसम्बर को हुए अनुज बिदवे की हत्या को ‘बेवजह और बिना किसी कारण का हमला’ करार दिया और उसने इसे नस्लीय मामला होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया है। यह जानकारी बिदवे की बहन ने दी।

 

लंकास्टर यूनिवर्सिटी के 23 वर्षीय छात्र बिदवे की हत्या की परिस्थितियों से परिवार को अवगत कराने के लिए ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के चीफ सुपरिंटेंडेंट बेरी रसेल जैक्सन के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम आई है। दल के परिवार के साथ मुलाकात के बाद सुरूचि वाघ ने कहा, ‘हमें बताया गया कि अनुज को बेवजह एवं बिना किसी कारण के मार डाला गया।’

 

मैनचेस्टर की पुलिस ने नस्लीय मामले से इंकार नहीं किया है।उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि मामले में न्याय हो और उम्मीद है कि आरोपियों पर मामला दर्ज होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 09:05

comments powered by Disqus