Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 17:32
पुणे : ब्रिटेन में नस्ली घृणा के शिकार हुए 23 वर्षीय छात्र अनुज बिदवे का शनिवार शाम पुणे में अंतिम संस्कार किया गया। अनुज की अंतिम यात्रा में उसके रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। ब्रिटेन में मैनचेस्टर से अनुज का शव लेकर आज ही उसके अभिभावक पुणे पहुंचे।
मैनचेस्टर में 26 दिसंबर को एक 20 वर्षीय ब्रिटिश युवक ने गोली मारकर अनुज की हत्या कर दी थी। अनुज के पिता सुभाष बिदवे ने कहा कि उन्हें ब्रिटेन की न्यायिक व्यवस्था में पूरा विश्वास है और वह आशा करते हैं कि भारत से उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन जाने वाले छात्रों के साथ इस तरह की घटनाएं न हों। अपने बेटे का शव लेने ब्रिटेन गए सुभाष ने कहा, ‘हमारी दुनिया उजड़ गई है।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 7, 2012, 23:02