अनैतिक प्रपंच रच रही केरल सरकार: जयललिता - Zee News हिंदी

अनैतिक प्रपंच रच रही केरल सरकार: जयललिता

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने केरल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केरल सरकार मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा को लेकर अनैतिक प्रपंच रच रही है।

 

विधानसभा में बांध पर अपना अधिकार जताने के लिए एक दिन के विशेष सत्र के दौरान जयललिता ने कहा ‘केरल सरकार अफवाह फैला रही है कि बांध असुरक्षित है। इससे सिर्फ लोगों में डर फैल रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजनैतिक हितों को साधने के लिए केरल सरकार अनैतिक प्रपंच रच रही है।’ उन्होंने यह बात केरल सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बाद कही है।

 

तमिलनाडु ने फैसला लिया था कि विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया जाए जिसमें प्रस्ताव पारित कर दुनिया को यह संदेश दिया जा सके कि राज्य के लोग इस मुद्दे पर एकजुट हैं और सरकार इस बांध पर अपना अधिकार नहीं खोने वाली। जयललिता ने इस बात पर जोर दिया कि यह बांध पूरी तरह सुरक्षित है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय जल आयोग की सिफारिशों पर बांध को मजबूत बनाने के लिए उठाए गए कदमों का ब्यौरा दिया। 27 फरवरी 2006 को सर्वोच्च न्यायालय ने भी अपने एक फैसले में बांध को सुरक्षित बताया था।

 

अब राजनीतिक दल इस प्रस्‍ताव पर चर्चा करेंगे। जयललिता को यह उम्‍मीद है कि इस प्रस्‍ताव के जरिए बांध मुद्दे पर राज्‍य के मजबूती से खड़े रहने को लेकर एक कड़ा संदेश जाएगा।

 

First Published: Thursday, December 15, 2011, 16:51

comments powered by Disqus