Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 00:04
नई दिल्ली : गांधीवादी अन्ना हजारे आगामी 25 जुलाई से आरम्भ होने वाले अनशन के मद्देनजर मंगलवार को दिल्ली पहुंच जाएंगे। इस बीच अनशन की तैयारियां जोरों पर है और इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ता अब इसे अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। जंतर-मंतर पर होने वाले इस अनशन का नेतृत्व टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल करेंगे।
टीम अन्ना बुधवार को जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेगी। इसी दिन प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। टीम अन्ना को आठ अगस्त तक जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठने की इजाजत दी गई है। इसी दिन संसद का मानसून सत्र भी आरम्भ हो रहा है।
इससे पहले तक गांधीवादी अन्ना हजारे खुद अनशन पर बैठा करते थे लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह इस दफा अनशन नहीं करेंगे। उनकी जगह उनकी टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और गोपाल राय अनशन पर बैठेंगे।
आईएसी के मीडिया संयोजक अस्वथी मुरलीधरन ने कहा, अन्ना हजारे मंगलवार को दो बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे।
उन्होंने कहा, 25 जुलाई के अनशन की तैयारी में आईएसी के हजारों कार्यकर्ता लगे हुए हैं। हमने पूरी टीम को भीड़ प्रबंधन, शौचालय, स्वास्थ्य, मीडिया, मेहमान और अनशनकारियों के अलग-अलग समूहों में बांट दिया है।
मुरलीधरन ने कहा, हमें अब तक 4000 लोगों का ऑनलाइन पंजीयन मिल चुका है। ये सभी केजरीवाल, सिसौदिया और राय के साथ अनशन पर बैठेंगे।
टीम अन्ना के सदस्यों के मुताबिक, अन्ना हजारे अनशन नहीं करेंगे क्योंकि उनका स्वास्थ्य इसकी इजाजत नहीं दे रहा है। वह हालांकि मंच पर जरूर रहेंगे। हमने योग गुरु बाबा रामदेव को भी आमंत्रित किया है।
मुरलीधरन ने बताया कि आईएसी अब अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।
उन्होंने कहा, अनशन में हजारों लोगों के आने की उम्मीद है। हम इसे कोई बढ़ाचढ़ाकर नहीं बता रहे हैं। इसके मद्देनजर हर तरह की सुविधाओं की व्यवस्था करने में जुटे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 00:04