अन्ना का एक सप्ताह का मौन व्रत शुरू - Zee News हिंदी

अन्ना का एक सप्ताह का मौन व्रत शुरू



रालेगण सिद्धी: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आत्म शांति के लिए रविवार से अपने पैतृक गांव में एक सप्ताह का मौन व्रत शुरू किया।
हजारे के करीबी सहयोगी के मुताबिक हजारे ने रविवार सुबह से अपना मौन व्रत शुरू किया। वह यहां पद्मावती मंदिर के पास बरगद के पेड़ के नीचे बैठे हैं।
74 वर्षीय गांधीवादी कार्यकर्ता हजारे इस दौरान एक कुटी में रहेंगे। हजारे दिल्ली में अगस्त में मजबूत लोकपाल की मांग को लेकर अपने 12 दिन का अनशन खत्म करने के बाद लगातार लोगों से मिलजुल रहे हैं और इससे उन पर खासा दबाव पड़ रहा है।

 

हजारे का यह मौनव्रत हाल ही में हजारे पक्ष के एक अहम सदस्य प्रशांत भूषण पर राम सेना के संदिग्ध कार्यकर्ताओं के हमला किए जाने के बाद हो रहा है । भूषण ने कश्मीर में जनमत संग्रह की वकालत की थी।
हजारे ने यह कह कर खुद को भूषण के वक्तव्य से अलग कर लिया था कि वह इससे सहमत नहीं हैं और यह भूषण की निजी राय है।

First Published: Sunday, October 16, 2011, 13:02

comments powered by Disqus