अन्ना का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : कांग्रेस - Zee News हिंदी

अन्ना का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : कांग्रेस




नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह अन्ना हजारे के उस बयान से आहत महसूस कर रही है जिसमें गांधीवादी नेता ने सरकार की चौकड़ी द्वारा उनकी टीम को निशाना बनाने की बात की है। पार्टी ने कहा कि टीम अन्ना सदस्यों के खिलाफ आरोपों से सरकार का कोई लेना देना नहीं है।

 

पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इस बात को भी खारिज किया कि टीम अन्ना को बदनाम करने के लिए सरकार दस्तावेज लीक कर रही है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण यह नहीं है यह दस्तावेज कहां से आ रहे हैं बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि इनमें कोई सच्चाई है या नहीं। उन्हें (टीम अन्ना को) इसका जवाब देना चाहिए।

 

उन्होंने अरविंद केजरीवाल की उस चुनौती पर प्रतिक्रिया जताते हुए कि अगर उन्होंने गलतियां की हैं तो सरकार जांच करने तथा कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को स्वतंत्र है लेकिन उसे लोकपाल लाना पड़ेगा। अल्वी ने कहा कि लोकपाल विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में ही पारित हो जायेगा। अल्वी ने गांधीवादी नेता द्वारा इस्तेमाल किए गये सरकार में चौकड़ी जैसे शब्द पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह शब्द भारतीय लोकाचार के अनुरूप है।

 

उन्होंने कहा, हम अन्ना का बहुत सम्मान करते हैं और यह दुर्भायपूर्ण है कि उन्होंने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि अन्ना के लिए उनके खुद के मित्रों ने जितनी ज्यादा परेशानियां पैदा की हैं उतनी किसी और ने नहीं की।

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने टीम अन्ना सदस्य किरण बेदी की विमान किराए के लिए वसूल की गई ज्यादा राशि को लौटाने की पेशकश को अपराधबोध की स्वीकारोक्ति करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर किरण बेदी कहती है कि वह पैसा लौटा देंगी तो इसका मतलब है कि वह अपने कसूर को स्वीकार कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 25, 2011, 22:25

comments powered by Disqus